A shocking news has came into limelight that BCCI is not giving actual share of revenue to Indian players. This news might left your eyes widen but the report claims it to be true. This news has arrived just after team India won the series against New Zealand in Kanpur's green park stadium. The whole story is about the actual revenue of BCCI and its distribution among the players. Know the story in detail and also the reaction of BCCI officers over this dispute.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज जीतने की ख़बर के बीच BCCI को लेकर एक ऐसी ख़बर आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल ख़बरों के मुताबिक BCCI खिलाड़ियों को तय शेयर के अनुरूप पैसे नहीं दे रहा है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटरों को कुल आमदनी में बतौर सैलरी और बोनस के तौर पर सिर्फ 8 प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ये भारतीय क्रिकेट में यह फर्क खोजा है। क्या है पूरा मामला जानें इस वीडियो में.